वाराणसी
मासूम से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
वाराणसी। जनपद के शिवपुर थाने की पुलिस ने भोजूबीर, नरायनपुर के रहने वाले अरमान अहमद उर्फ अमन (24 वर्ष) को 9 साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में रविवार को पिसौर पुल के पास से गिरफ्तार किया।
इस गिरफ्तारी के संबंध में शिवपुर थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि एक महिला ने अपनी नौ साल की बेटी से दुष्कर्म के आरोप में अरमान अहमद उर्फ अमन के खिलाफ शनिवार को शिकायत की थी। महिला के बेटी को आरोपी युवक दो साल से परेशान कर रहा था। वह लोकलाज के डर से चुप रहती थी। जब उसने उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया तो वह किसी तरह से हिम्मत जुटा कर पुलिस के पास तक पहुंची और पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया।
Continue Reading
