अपराध
मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
वाराणसी। बड़ागाँव क्षेत्र स्थित एक ईंट भट्ठे पर काम करने वाली एक दम्पत्ति की दस वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म की एक घटना घटी है । घटना के बाबत मासूम की माँ ने बताया कि, वह भदोही जनपद की निवासी है और बीते कुछ दिनों से थाना क्ष्रेत्र के ही एक भट्टे पर रहकर ईट पथाई का कार्य करती है। रविवार की रात भट्टे पर ही कार्य करने वाला विक्रम ने आकर मेरी बच्ची से कहा कि, तुम्हारे पिता शराब पीकर बेसुध पड़े हैं। उन्हें चलकर मेरे साथ ले आओ। विक्रम मेरी बच्चों को लेकर चला गया और जब वह काफी देर तक नहीं आया तो मैं उसे खोजने निकली तो मुझे मेरे पति विक्रम ठेके पर शराब के नशे में मिलें जबकि बच्ची नदारद मिली।

फिर कुछ घण्टों बाद वह रोते हुए बदहवाश स्थिति में घर आकर मुझसे दुष्कर्म की सारी बात बताई। स्थानीय पुलिस ने सोमवार को मुकदमा दर्ज कर तत्परता दिखाते हुए मंगलवार की सुबह लगभग सवा नौ बजे विक्रम मांझी निवासी भलुआ ,सोहदी बिहार को हरहुआ चौराहे से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में मुख्य रूप से थानाध्यक्ष आशीष मिश्रा, उप निरीक्षक सन्तोष यादव प्रमुख थे।
