मिर्ज़ापुर
मासूम की पानी में डूबने से मौत, परिवार में पसरा मातम
मड़िहान (मिर्जापुर)। सुगापाख गांव में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में दो वर्षीय मासूम की पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
मड़िहान थाना क्षेत्र के सुगापाख गांव निवासी संतोष आदिवासी का परिवार सुबह के कामकाज में व्यस्त था। इसी दौरान उनकी दो वर्षीय बेटी रिया घर के आंगन में खेल रही थी। खेलते-खेलते मासूम पास में रखे पानी से भरे स्टील के भगौने में जा गिरी।
काफी देर बाद जब घरवालों की नजर पड़ी तो बच्ची भगौने में अचेत अवस्था में पाई गई। तुरंत उसे बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मड़िहान ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है। मासूम की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी शोक का माहौल है।
Continue Reading