Connect with us

राज्य-राजधानी

मालगाड़ी से टकराई मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस, बोगियों में लगी आग, दो दर्जन यात्री घायल

Published

on

मैसूर से बिहार के दरभंगा जा रही बागमती एक्सप्रेस चेन्नई के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई जिसके बाद ट्रेन में आग लग गई। यह घटना कावराईपेट्टई रेलवे स्टेशन के पास हुई। यात्रियों और उनके परिवारों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। लोग 04425354151, 04424354995 पर फोन कर घटना से संबंधित जानकारी ले सकते हैं। ट्रेन में कुल 1360 पैसेंजर्स थे। इस हादसे में दो दर्जन से अधिक घायल हुए हैं।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात लगभग 8:50 बजे तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12578) की एक खड़ी मालगाड़ी से टक्कर हो गई, जिससे दो डिब्बों में आग और धुआं फैलने की खबर आई। इस दुर्घटना के बाद ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। स्थानीय प्रशासन के अनुसार, रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच चुकी है और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है।

टक्कर से पहले यात्रियों ने ट्रेन में जोरदार झटका महसूस किया, जिसके बाद ट्रेन लूप लाइन में खड़ी मालगाड़ी से जा टकराई। इस हादसे में कोई जान-माल का भारी नुकसान नहीं हुआ, हालांकि कुछ यात्रियों के घायल होने की सूचना है।घायलों को तुरंत इलाज के लिए व्यवस्था की गई है और चेन्नई सेंट्रल से मेडिकल रिलीफ वैन और रेस्क्यू टीम को रवाना कर दिया गया है। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है और दक्षिण रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचने के लिए रवाना हो चुके हैं।

रेलवे मिनिस्ट्री ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए

चेन्नई डिवीजन: 04425354151, 04424354995

Advertisement

समस्तीपुर: 06274 8102918840

दरभंगा: 06272 8210335395

दानापुर: 9031069105

दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन: 75250395586

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page