सियासत
मायावती ने भतीजे के बाद भाई से भी वापस लिया पद
बसपा में मचा घमासान!
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से निष्कासित करने के बाद अब उनके पिता आनंद कुमार को भी नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटा दिया है। उनकी जगह सहारनपुर निवासी रणधीर बेनीवाल को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मायावती ने एक्स (ट्विटर) पर जारी अपने बयान में कहा कि आनंद कुमार, जो हाल ही में नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाए गए थे, ने पार्टी व मूवमेंट के हित को ध्यान में रखते हुए केवल एक पद पर काम करने की इच्छा जताई थी। इसे स्वीकार करते हुए उन्हें बसपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर बनाए रखा गया है, जहां वे पहले की ही तरह मेरी सीधी निगरानी में अपनी जिम्मेदारियां निभाते रहेंगे।
अब बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर के रूप में राज्यसभा सांसद रामजी गौतम और रणधीर बेनीवाल मायावती के नेतृत्व में पार्टी के विभिन्न राज्यों की जिम्मेदारी संभालेंगे। बसपा को उम्मीद है कि ये दोनों पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ पार्टी को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे।
गौरतलब है कि मायावती ने एक दिन पहले ही अपने भतीजे आकाश आनंद को बसपा से निष्कासित कर दिया था। इसके पीछे मुख्य कारण उनके ससुर अशोक सिद्धार्थ के प्रभाव को बताया गया था। मायावती ने कहा था कि आकाश को फैसले का सम्मान करना चाहिए था, लेकिन उनकी प्रतिक्रिया स्वार्थी और अहंकारी बयानबाजी से प्रभावित थी, जिसके चलते यह कड़ा कदम उठाना पड़ा।