गाजीपुर
मायावती के ट्वीट से बदला नगर निगम का फैसला

गाजीपुर। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री कुमारी मायावती की राजनीतिक ताक़त और हस्तक्षेप का एक और बड़ा उदाहरण सामने आया है। कुछ दिन पूर्व नगर निगम मुरादाबाद द्वारा प्रसिद्ध मान्यवर श्री कांशीराम नगर में स्थित तथागत गौतम बुद्ध पार्क में सीनियर केयर सेंटर का निर्माण कार्य शुरू कराया जा रहा था।
जैसे ही इस मामले पर बहन मायावती का ट्वीट आया, नगर निगम को अपना निर्णय बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा और अब निगम ने इस सेंटर का निर्माण कहीं अन्यत्र करने का फैसला लिया है।
बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने इस फैसले का स्वागत करते हुए इसे बहन मायावती की दूरदर्शिता और बहुजन समाज की विरासत की रक्षा की प्रतिबद्धता बताया।
बसपा के कार्यकर्ता सत्यप्रकाश गौतम (गाजीपुर) ने कहा कि, “बहन जी बहुजन समाज की धरोहर, बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर और मान्यवर कांशीराम जी की विरासत को बचाने और सुरक्षित रखने का कार्य निरंतर कर रही हैं। यही बहन जी की ताकत है कि सरकारों को भी अपने फैसले बदलने पड़ते हैं।”
उन्होंने आगे कहा,”बहुत-बहुत साधुवाद व धन्यवाद आदरणीया बहन जी। बाबा साहब अमर रहें, मान्यवर साहब अमर रहें। बहुजन समाज पार्टी जिंदाबाद, आदरणीया बहन जी जिंदाबाद, श्री आकाश आनन्द जी जिंदाबाद। जय भीम – जय भारत।”