Connect with us

वायरल

मानू के कुलाधिपति का एक दिवसीय दौरा, “अदब ओ संस्कृति” पत्रिका का लोकार्पण

Published

on

हैदराबाद। मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय (मानू) में आज कुलाधिपति मुमताज़ अली का एक दिवसीय दौरा संपन्न हुआ। विश्वविद्यालय परिसर में कुलपति प्रोफेसर सैयद ऐनुल हसन ने उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर कुलसचिव प्रोफेसर इश्तियाक़ अहमद भी मौजूद रहे।दौरे के दौरान कुलाधिपति ने उर्दू भाषा एवं संस्कृति अध्ययन केंद्र द्वारा प्रकाशित अर्धवार्षिक शोधपत्रिका “अदब ओ संस्कृति” के नवीनतम अंक का लोकार्पण किया। साथ ही विश्वविद्यालय के विभिन्न विद्यालयों के अधिष्ठाताओं के साथ बैठक में उन्होंने अकादमिक गतिविधियों की समीक्षा की।

बैठक में कुलपति ने यूनिसेफ़ के सहयोग से जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग द्वारा शुरू की जा रही “यातायात जागरूकता परियोजना” की जानकारी दी। दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केंद्र के निदेशक प्रोफेसर रज़ा उल्लाह ख़ान ने केंद्र की गतिविधियों और उपलब्धियों की जानकारी साझा की।छात्र कल्याण विभाग के डीन प्रोफेसर अलीम अशरफ जाइसी ने राष्ट्रीय युवा महोत्सव में छात्रों की भागीदारी और उनकी उपलब्धियों को रेखांकित किया।

विधि विद्यालय के डीन प्रोफेसर तबरेज़ अहमद ने मूट कोर्ट प्रतियोगिताओं और विधि पाठ्यक्रमों में बढ़ती रुचि की जानकारी दी।

भाषा, भाषाविज्ञान एवं प्राच्यविद्या विद्यालय की डीन प्रोफेसर गुलफ़िशां हबीब ने पश्तो भाषा डिप्लोमा समेत विभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारी दी। प्रौद्योगिकी विद्यालय के डीन प्रोफेसर अब्दुल वहीद ने बी.टेक सिविल अभियंत्रण पाठ्यक्रम की शुरुआत और मायटी परियोजना की प्रगति पर प्रकाश डाला।

Advertisement

शिक्षा विद्यालय के डीन एवं निदेशक प्रोफेसर एम. वंजा ने बताया कि मानू इस शैक्षणिक वर्ष में कुल 120 पाठ्यक्रमों की पेशकश कर रहा है, जिनमें प्रमाणपत्र से लेकर शोध कार्यक्रम तक शामिल हैं।

इस अवसर पर सामाजिक विज्ञान विद्यालय की डीन प्रोफेसर शाहिदा, जनसंचार एवं पत्रकारिता विद्यालय के डीन प्रोफेसर मोहम्मद फरियाद और विज्ञान विद्यालय के डीन प्रोफेसर एच. अलीम बाशा की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa