मिर्ज़ापुर
मानिकठा गांव में करणी सेना के युवा सम्मेलन में डेढ़ सौ नए सदस्य जुड़े

मिर्जापुर। छानबे ब्लॉक के मानिकठा गांव में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के विस्तार और संगठन की मजबूती को लेकर युवाओं की एक बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर करीब डेढ़ सौ लोगों ने राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की सदस्यता ग्रहण की। बैठक में संगठन के विस्तार के साथ-साथ युवा बिग्रेड का सम्मेलन भी संपन्न हुआ।
पूर्वांचल सचिव अभिषेक सिंह धवल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राजपूत समाज को यदि अपने सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा करनी है, तो एकजुट होकर करणी सेना को मजबूत बनाना होगा।युवा जिला अध्यक्ष ऋषि कुमार सिंह प्रांजल ने कहा कि करणी सेना आज युवाओं के लिए एक वैकल्पिक संगठन के रूप में उभर रही है, और लगातार युवाओं का रुझान संगठन की ओर बढ़ रहा है। आने वाले समय में और अधिक संख्या में राजपूत समाज के लोग सदस्यता लेकर संगठन से जुड़ेंगे।
वहीं, जिला उपाध्यक्ष इंस्पेक्टर सिंह शिवम ने कहा कि राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना क्षत्रिय समाज का संगठन है, जिसमें केवल क्षत्रिय समाज के ही लोग पदाधिकारी बनाए जाएंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह संगठन हर प्रकार के अन्याय और अत्याचार के खिलाफ आवाज़ उठाता रहेगा और सत्य के पक्ष में खड़ा रहेगा।जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह गहरवार ने कहा कि संगठन हमेशा से अन्याय के खिलाफ संघर्ष करता आया है और समाज की रक्षा करने का संकल्प क्षत्रिय समाज के कंधों पर रहा है।
यह संकल्प आगे भी जारी रहेगा, लेकिन इसके लिए समाज की एकता और मजबूती ज़रूरी है। जब हम एकजुट रहेंगे, तभी किसी भी प्रकार की लड़ाई को जीत पाएंगे। उन्होंने युवाओं से संगठन के साथ जुड़कर जिले और देश का नाम रोशन करने का आह्वान किया।
सम्मेलन में मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, युवा ब्लॉक अध्यक्ष शिवम सिंह, अवनीश सिंह, निहाल सिंह, अभिषेक सिंह, आयुष सिंह, सिद्धार्थ सिंह, विजय सिंह, अभय सिंह, बिहार सिंह, दिव्यांशु सिंह, आलोक सिंह, अभिनव सिंह, विक्रम सिंह, प्रांजल सिंह, योगेंद्र सिंह, आशु सिंह और प्रमोद सिंह ने अपने विचार रखते हुए संगठन को गांव-गांव तक पहुंचाने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन युवा जिला अध्यक्ष ऋषि कुमार सिंह प्रांजल ने किया।