वाराणसी
मानवाधिकार संरक्षण की वाराणसी इकाई का हुआ गठन

वाराणसी। मानवाधिकार सरंक्षण के वाराणसी इकाई की नई कार्यकारिणी का गठन राष्ट्रीय अध्यक्ष रौशन कुमार बरनवाल के नेतृत्व मे कमच्छा स्थित बैजनत्था में किया गया जिसमे सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष विनोद बरनवाल को घोषित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रोहित राव, वाहिद खान, निखिल बरनवाल, राहुल प्रजापति, मुन्ना सेठ, कन्हैया सेठ, अनुराग अग्रवाल, बच्चे लाल चौरसिया, तमाम पदाधिकारी नई जिम्मेदारी दी गई बता दे कि पिछले 4 साल से लगातार ये संस्था समाज मे अपना योगदान देती आई हैं जिसमे हेलमेट जागरूकता अभियान फ्री चश्मे का कैम्प और भी सामाजिक कार्य करते आई हैं और अब हर हफ्ते सड़क जागरूकता अभियान संस्था चलाएगी जिसमे मुख्य योगदान राष्ट्रीय अध्यक्ष रौशन बरनवाल व राष्ट्रीय सचिव घनश्याम पाण्डेय का रहा।
Continue Reading