Connect with us

अपराध

मानवता हुई शर्मशार चंद रुपयों के लिए महिला का किया रेप,चेहरा दागा और अंत में कुल्हाड़ी से मारकर कर दिया जघन्य अपराध !

Published

on

खबर सुल्तानपुर से हैं जहां कोतवाली देहात पुलिस ने महिला ‘रेखा’ की हत्या का किया खुलासा,और हत्यारोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। महिला ने आरोपी से नौकरी के लिए पैसे लिए थे। वापस नहीं लौटाया तो उसने रेप कर चेहरा दागा और कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया था।

बताते चले कि बीते दिनों कोतवाली देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत अयोध्या-प्रयागराज राजमार्ग पर अलहदादपुर में बीते 3 दिसंबर को महिला की सड़क किनारे झाड़ियों में लाश मिली थी। वो लाल जोड़े में थी। मांग में सिंदूर भरा था। कान से खून बह रहा था। गले पर चोट के निशान तो चेहरा सिगरेट से दागा गया था। पुलिस ने शव की पहचान कराया तो उसकी शिनाख्त थानाक्षेत्र के छतौना निवासी रेखा के रूप में हुई थी। अगले दिन शव का पोस्टमार्टम कराया गया था।

तो वहीं इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ था। एसओ श्याम सुंदर ने बताया कि विवेचना से प्रकाश में आया की वांछित सूरज कुमार सोनकर पुत्र कल्लू सोनकर निवासी जनऊपुर थाना कोतवाली देहात का मृतका रेखा देवी पत्नी राजेन्द्र कुमार निवासिनी ग्राम छतौना से पूर्व से परिचित था। उसने मृतका रेखा को नौकरी के नाम पर रुपये दे रखा था। मांगने पर रुपये वापस नही किया गया। जिस पर उसने महिला को मौत के घाट उतार डाला।

साथ ही साथ अवगत कराते चले कि लालमणि हॉस्पिटल के पास से आज उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से घटना में प्रयोग में लाये गये ई-रिक्शा नं यूपी 44 बीटी 0313 व घटना में प्रयुक्त आला कत्ल एक कुल्हाड़ी तथा मृतका का मोबाइल फोन बरामद हुआ है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa