मऊ
माता-पिता की सेवा है सबसे बड़ी पूजा : एके शर्मा

प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि माता-पिता की सेवा सबसे बड़ी पूजा है, जो जीवन में सफलता और सिद्धि प्राप्त करने का सबसे पवित्र तरीका है। उनका मानना है कि माता-पिता इस संसार के सबसे बड़े देवता हैं। ये बातें उन्होंने रविवार को बहादुरपुर गांव में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कहीं।
यह सभा समाजसेवी और दिल्ली एम्स के कर्मचारी रहे संतदेव चौहान की मां सुरजी देवी के निधन पर आयोजित की गई थी।एके शर्मा ने कहा कि संतदेव चौहान ने जिले से दिल्ली एम्स जाने वाले सैकड़ों मरीजों की मदद की और उनकी सेवा से मऊ जिले सहित पूर्वांचल के कई जिलों के लोग लाभान्वित हुए हैं।
श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और संतदेव चौहान की मां की आत्मा को शांति देने के लिए प्रार्थना की। सभा में विभिन्न दलों के नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर गोठा ग्राम प्रधान रामजनम गुप्ता, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संतोष राय, कांग्रेस के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष हरिमंगल यादव, सपा नेता सीताराम यादव, बसपा नेता कमाल अख्तर समेत कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।