चन्दौली
मातम में बदली शादी की खुशियां
चहनियां (चंदौली)। बलुआ थाना क्षेत्र के मोहनपुरवा गांव के समीप हाईवे पर गुरुवार की रात तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार और स्कूटी की टक्कर में स्कूटी सवार 55 वर्षीय भोला मौर्या की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 45 वर्षीय वीरेंद्र सिंह की मौत इलाज के दौरान शुक्रवार की रात वाराणसी में हो गई। घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पपौरा गांव के रहने वाले भोला मौर्या और वीरेंद्र सिंह गुरुवार की रात चहनियां से दवा लेकर स्कूटी से पपौरा लौट रहे थे, जहां वीरेंद्र के भाई की बेटी की शादी शुक्रवार को होनी थी। मोहनपुरवा गांव के पास चहनियां-वाया-चंदौली हाईवे पर सकलडीहा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने स्कूटी को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
दोनों घायलों को चहनियां स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में भोला मौर्या की मौत गुरुवार रात को ही हो गई, जबकि वीरेंद्र सिंह को वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की रात उन्होंने भी दम तोड़ दिया।
वीरेंद्र सिंह खेती के साथ-साथ पपौरा स्थित काशी यूपी बड़ौदा बैंक में प्राइवेट चपरासी के पद पर कार्यरत थे। गांव में दो मौतों के बाद सन्नाटा पसरा हुआ है। जैसे ही मौत की सूचना गांव पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी सोनी सिंह, बड़ी पुत्री सगुन सिंह और पुत्र देव सिंह का रो-रोकर बुरा हाल है।
