मिर्ज़ापुर
मां विन्ध्यवासिनी धाम का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाओं पर जोर
मीरजापुर। मां विन्ध्यवासिनी धाम में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुरानी वीआईपी मार्ग, पक्का घाट मार्ग, सदर बाजार और परिक्रमा पथ का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि घाटों, गलियों और परिक्रमा पथ की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए। गंदगी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों से कहा कि मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करें और उनकी सुविधा का विशेष ध्यान रखें।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्वयं श्रद्धालुओं से बातचीत कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। श्रद्धालुओं ने बताया कि दर्शन-पूजन में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही है और व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल रही हैं। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि दर्शन पंक्तियों में संतुलन बनाए रखें ताकि श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन का अनुभव मिले।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी लालगंज युगांतर त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।