वाराणसी
मां को स्ट्रेचर पर छोड़कर भागा बेटा, इलाज के अभाव में मौत
वाराणसी। यूपी के आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के बुढ़नपुर गांव में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। 70 वर्षीय पुष्पा चतुर्वेदी को उनका बड़ा बेटा आनंद चौबे दो दिन पूर्व बीएचयू अस्पताल में स्ट्रेचर पर तड़पता छोड़कर भाग गया। इलाज के अभाव में महिला की मृत्यु हो गई। अस्पताल प्रशासन महिला के परिजनों की तलाश कर रहा है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
पुलिस के अनुसार, बेटों ने बीएचयू (BHU) में मां को छोड़ने के बाद कोई भी संपर्क नहीं किया। फोन करने पर उन्होंने आने का झूठा आश्वासन दिया, लेकिन 48 घंटे बीतने तक कोई सुराग नहीं मिला। महिला की हालत देखकर किसी ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी। इसके बाद ईएमटी अमित कुमार ने मंडलीय अस्पताल के वार्ड नंबर चार में भर्ती कर इलाज शुरू किया, लेकिन महिला की मृत्यु रोक नहीं सकी।
घटना की जानकारी मिलते ही सामाजिक कार्यकर्ता अमन कबीर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल कर दी। उन्होंने बताया कि परिवार की बेरुखी देखकर दिल दहल गया। शनिवार शाम तक यदि कोई नहीं पहुंचा तो वे सेवा न्यास के माध्यम से पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार करेंगे। अमन कबीर ने समाज से अपील की कि बुजुर्गों को बोझ न समझा जाए।
जानकारी के अनुसार, आजमगढ़ में यह पिछले 10 दिनों की तीसरी ऐसी अमानवीय घटना है। इससे पहले भी दो अन्य बुजुर्गों को परिजनों ने अस्पतालों में लावारिस छोड़ दिया था।
जिला प्रशासन ने कहा कि ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. बृजेश कुमार ने बताया कि पारिवारिक संवाद टूटने और आर्थिक दबाव के कारण बुजुर्ग उपेक्षा की घटनाएं बढ़ रही हैं।
