मुम्बई
मां के साथ किराये के घर में रहते थे शाहिद कपूर, पिता से कभी नहीं मांगी सलाह

अब भी महसूस करते हैं खुद को आउटसाइडर
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने हाल ही में अपनी जिंदगी के शुरुआती दिनों को याद करते हुए खुलासा किया कि भले ही वह दिग्गज कलाकार पंकज कपूर और नीलिमा अज़ीम के बेटे हैं लेकिन उन्होंने कभी अपने पिता से कोई मदद नहीं ली। शाहिद ने बताया कि इंडस्ट्री में वह अब भी खुद को एक आउटसाइडर महसूस करते हैं।
मां ने अकेले की परवरिशफेय डिसूजा के साथ एक इंटरव्यू में शाहिद ने अपनी मिडिल क्लास परवरिश के बारे में बात की। उन्होंने बताया, “जब मैं तीन साल का था तब मेरे पैरेंट्स का तलाक हो गया था। इसके बाद मैं अपनी मां के साथ रहा।
मां ने मेरे और मेरे छोटे भाई ईशान की परवरिश अकेले की। हम तब किराए के घरों में रहते थे। जब ईशान का जन्म हुआ, तब मैं 14 साल का था और मां ने एक्टिंग छोड़ दी थी ताकि ईशान की देखभाल कर सकें।”पिता से कभी नहीं मांगी सलाह शाहिद ने आगे बताया कि उनके पिता पंकज कपूर के साथ उनके रिश्ते हमेशा अच्छे रहे लेकिन उन्होंने इंडस्ट्री में अपने दम पर पहचान बनानी चाही।
शाहिद ने कहा, “मेरे पिता हमेशा मदद के लिए तैयार रहते थे, लेकिन मैंने कभी उनसे एडवाइस नहीं ली। मुझे खुद पर निर्भर रहकर चीजें हासिल करने का गर्व है।”अब भी महसूस करते हैं खुद को आउटसाइडरशाहिद ने कहा, “मैं खुद को हमेशा से आउटसाइडर समझता हूं।
इंडस्ट्री में आते समय मेरे पास न तो फैशन सेंस था, न कोई गाइडेंस। मैं मिडिल क्लास बैकग्राउंड से आया हूं। मेरी पहली फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन इसके बावजूद मुझे एक्सेप्टेंस पाने की चाह थी।”शाहिद कपूर को हाल ही में फिल्म “तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया” में देखा गया था जिसमें उनके साथ कृति सेनन मुख्य भूमिका में थीं।
अब शाहिद अपनी अगली फिल्म “देवा” में नजर आएंगे जो एक एक्शन थ्रिलर है। इस फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े दिखेंगी। “देवा” 2025 में वेलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होगी।