पूर्वांचल
मां के मौत के बाद बीईओ ने किया नेत्रदान
भदोही। चौरी इलाके के गोहिलांव के मानसिंहपुर गांव निवासी और जौनपुर जिले के डोभी ब्लॉक में खंड शिक्षा अधिकारी बीईओ रमाकांत सिंह पटेल की माता का आज सुबह करीब 4:00 बजे निधन हो गया था। दुख की इस घड़ी में परिवार ने एक नेक शुरुआत करते हुए उनकी माता के कार्नियां को दान करने का निर्माण लिया हैं। ताकि उनकी आंखों से किसी के जीवन में उजाला आ सके।
बीईओ रमाकांत सिंह पटेल ने अपनी माता के निधन के बाद पिता रामलखन पटेल, बड़े भाई कमलाशंकर पटेल, अनुज श्रीकांत पटेल, जवाहरलाल पटेल, और श्रीप्रकाश पटेल के साथ मिलकर नेत्रदान का ऐलान किया।
तो वहीं परिवार ने इस निर्णय की सूचना सामाजिक कार्यकर्ता और नेत्रदान के प्रेरक चंद्रबली पटेल को दी। जिन्होंने तुरंत वाराणसी के रामकटोरा स्थित आई बैंक सोसायटी को सूचित किया।सुबह के समय, डॉक्टर अजय कुमार मौर्य के नेतृत्व में नेत्र बैंक की टीम मानसिंहपुर पहुंची और नेत्रदान की प्रक्रिया पूर्ण की। इस नेक काम को देखकर वहां मौजूद कई लोगों ने भी नेत्रदान करने का संकल्प लिया।
डॉक्टर अजय कुमार मौर्य ने बताया कि नेत्रदान से अंधता से पीड़ित मरीजों की जिंदगी में उजाला आता है। हालांकि, नेत्रदान की संख्या बहुत कम होती है। मौत के 6 घंटे के भीतर नेत्रदान किया जा सकता है और यह प्रक्रिया केवल कॉर्नियल दृष्टिहीन व्यक्ति के लिए लाभकारी होती है। मृतका की आंखों से 4 लोगों को अंधकार से मुक्ति मिलेगी।
