वाराणसी
मां के प्रेमी ने मासूम को आग और खौलती सब्जी से जलाया, आरोपी फरार

पुलिस पर पिता ने लगाया गंभीर आरोप
वाराणसी। जिले के शिवपुर थाना क्षेत्र में रक्षाबंधन के दिन इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई। मां के प्रेमी ने 8 वर्षीय मासूम को बुरी तरह जला दिया, क्योंकि बच्चे ने उसके साथ जाने से इनकार कर दिया। आरोपी ने पहले बच्चे का हाथ गैस चूल्हे पर रखा और फिर खौलती सब्जी भी उसके हाथ पर उड़ेल दी। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जुटे, लेकिन आरोपी धमकी देकर फरार हो गया।
लोढ़ान निवासी ऑटो चालक दशरथ सुबह रोज़ की तरह काम पर निकले थे। इसी बीच सूचना मिली कि उनके सबसे छोटे बेटे शनि को गंभीर रूप से जला दिया गया है। घर पहुंचने पर उन्होंने बेटे का हाथ बुरी तरह झुलसा हुआ देखा और तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया।
दशरथ ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी का गांव हिरामनपुर सिंधोरा निवासी गुलाब नाम के व्यक्ति से प्रेम संबंध है। 2 जून को गुलाब उनकी पत्नी को लेकर भाग गया था। तीनों बच्चे पिता के साथ रह रहे थे। रक्षाबंधन के दिन गुलाब घर पहुंचा और बच्चों को मां से मिलाने के बहाने ले जाने लगा। बच्चों के मना करने पर वह गुस्से में शनि को चूल्हे के पास ले गया और जलाने की धमकी दी। इसके बाद उसने हाथ चूल्हे पर रख दिया और खौलती सब्जी उड़ेल दी।
व्यथित पिता का आरोप है कि अगर पुलिस ने पहले ही कार्रवाई की होती, तो यह घटना नहीं होती। पत्नी के भगाए जाने के बाद शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया। गुलाब खुलेआम धमकी देता था कि पुलिस उसका कुछ नहीं कर सकती।
शिवपुर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। घायल बच्चे का इलाज जारी है और उसकी हालत फिलहाल स्थिर है।