गाजीपुर
मां के निधन से सदमे में युवक ने गंगा में लगाई छलांग

गाजीपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को हृदय विदारक घटना सामने आई। अपनी मां के निधन के सदमे में एक युवक ने वीर अब्दुल हमीद सेतु से गंगा में छलांग लगा दी। राहगीरों की सूचना पर रजागंज चौकी प्रभारी राजेश कुमार सिंह, पुलिसकर्मी और नाविक की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को एक किमी दूर पानी से सकुशल बाहर निकाला गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है।
घटना सोमवार सुबह करीब 11 बजे की है। वाहनों की आवाजाही के बीच युवक अपनी कार से सेतु पर पहुंचा और किनारे खड़ी कर गंगा में कूद गया। यह देख राहगीर शोर मचाने लगे। आवाज सुनकर रजागंज चौकी पर तैनात सिपाही ने तत्काल जानकारी चौकी प्रभारी राजेश कुमार सिंह को दी। उन्होंने बिना समय गंवाए नाविक विक्की चौधरी को बुलाया और स्वयं नाव पर सवार होकर युवक की तलाश शुरू कर दी। एक किमी दूर पानी में युवक को ढूंढकर बाहर निकाला गया और तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।
होश में आने पर युवक ने अपना नाम अतुल राय (45) निवासी प्रोफेसर कॉलोनी, लंका (नगर कोतवाली) बताया। उसने पुलिस को बताया कि सोमवार सुबह उसकी वृद्ध माता प्रेमलता का हृदयगति रुकने से निधन हो गया था। वह यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाया और कार से सीधे सेतु पर पहुंचकर गंगा में छलांग लगा दी।
घटना की जानकारी मिलने पर उसकी पत्नी सोनल राय और अन्य परिजन अस्पताल पहुंचे। सोनल ने बताया कि सास की मौत से पति गहरे सदमे में थे। घटना के चलते सेतु पर कुछ समय के लिए जाम जैसी स्थिति बन गई, जिसे पुलिस ने किसी तरह समाप्त कराया।
शहर कोतवाल दीनदयाल पांडेय ने बताया कि मां के निधन के सदमे में युवक ने आत्मघाती कदम उठाने की कोशिश की थी। रजागंज पुलिस चौकी ने समय रहते नाविक की मदद से उसे बचा लिया। वर्तमान में युवक का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।