वाराणसी
मां कुष्मांडा के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु, जयघोष से गूंजा दुर्गाकुंड
वाराणसी। नववर्ष के शुभ अवसर पर दुर्गाकुंड स्थित मां कुष्मांडा के मंदिर में आस्था का अनुपम नज़ारा देखने को मिला। हजारों की संख्या में पहुंचे भक्तों ने माता रानी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। नववर्ष से एक दिन पहले ही मंदिर परिसर को फूलों, पत्तों, फलों और रंगीन झालरों से भव्य रूप से सजाया गया था। इसके साथ ही मां की दिव्य झांकी का विशेष श्रृंगार किया गया, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिरस में डूब गया। नववर्ष की सुबह होते ही दर्शनार्थियों की लंबी कतारें लग गईं।
इस अवसर पर मंदिर के महंत कौशल गुरु ने श्रद्धालुओं को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार नववर्ष मना रहे सभी भक्तों पर माता रानी की कृपा बनी रहे और उनके जीवन में सुख-समृद्धि का संचार हो। मां को भोग अर्पित करने के बाद हलुवा, घुगुरी, गाजर का हलुवा सहित विभिन्न मिष्ठानों का प्रसाद भक्तों में वितरित किया गया।
सायंकाल मंदिर परिसर में स्थानीय कलाकारों द्वारा भक्ति संगीत की प्रस्तुतियां दी गईं। भजनों की इस संध्या में मां झांकी एवं जागरण ग्रुप, एस.के. चौधरी, कलाकार छोटू शुक्ला, प्रभु विशाल केसरी, अमित, साहिल और पिंकी मिश्रा ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। सभी कलाकारों को माल्यार्पण और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
पूरे आयोजन की व्यवस्था माता रानी के अनन्य भक्त अश्वनी शुक्ला के निर्देशन में संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि मां कुष्मांडा की सेवा का अवसर मिलना उनके लिए सौभाग्य की बात है और वे भविष्य में भी निरंतर सेवा में तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर कौशलपती द्विवेदी, संजय द्विवेदी, राजन त्रिवेदी, सोनू झा, अभिषेक दुबे सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। सभी ने माता रानी के दरबार में हाजिरी लगाकर अपने परिवार, क्षेत्र, देश और विश्व कल्याण की कामना की। मां के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गूंजायमान हो उठा।
