वाराणसी
माँ सरस्वती पुस्तकालय का प्रदेश मंत्री ने किया उद्घाटन

मुंशी प्रेमचंद की कहानियों का हुआ नाट्य मंचन
वाराणसी। मीरापुर बसहीं स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में माँ सरस्वती पुस्तकालय का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश मंत्री मीना चौबे के कर कमलों से संपन्न हुआ। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि मोबाइल की दुनिया ने हमें पठन-पाठन से दूर कर दिया है, लेकिन इस पुस्तकालय के माध्यम से लोग धीरे-धीरे फिर से किताबों की ओर लौटेंगे। उन्होंने बताया कि यहाँ हर उम्र के पाठकों के लिए प्रतिष्ठित लेखकों के उपन्यास, कहानियां और ज्ञानवर्धक साहित्य उपलब्ध है। छात्रों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी भी शुरू की गई है। पुस्तकालय के संचालक राकेश वर्धन ने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में सदस्य बनकर इस सार्वजनिक पुस्तकालय की सुविधाओं का लाभ उठाएं।
कार्यक्रम के दौरान मुंशी प्रेमचंद की जयंती पूर्व संध्या पर प्रसिद्ध नाट्य संस्था कामायनी द्वारा उनकी दो कहानियों – ‘शतरंज के खिलाड़ी’ और ‘बड़े भाई साहब’ का नाट्य मंचन किया गया। ‘शतरंज के खिलाड़ी’ में अमन श्रीवास्तव, अखिलेश सिंह, मधु पांडेय, जांसी सिंह, नैंसी सिंह और भाष्कर मिश्र ने प्रभावशाली अभिनय किया। इसका निर्देशन अमलेश श्रीवास्तव ने किया।
दूसरे नाटक ‘बड़े भाई साहब’ की परिकल्पना एवं निर्देशन अमन श्रीवास्तव का था। बड़े भाई की भूमिका में अमन श्रीवास्तव और छोटे भाई की भूमिका में उत्सव श्रीवास्तव ने अपने सधे हुए अभिनय से दर्शकों को खूब हंसाया। दोनों नाटकों में मेकअप सारा मिश्रा का था जबकि वेशभूषा का दायित्व संस्था की कोषाध्यक्ष वीणा सहाय ने निभाया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि उप आयकर आयुक्त अरविंद मोहन भटनागर भी मौजूद रहे। उन्होंने नाटकों के सुंदर मंचन की सराहना की। आयोजन का संयोजन कामायनी और सरस्वती शिशु मंदिर एचआरडी संस्थान ने संयुक्त रूप से किया। दर्शकों से खचाखच भरे प्रांगण में कामायनी संस्था के अध्यक्ष डॉ. दीपक कुमार, व्योमेश चित्रवंश, मनोज विश्वकर्मा, राम उदय यादव, राजीव गोंड, राम अचल पाल, सूर्यभान सिंह, शैलेन्द्र ऋतु गुप्ता, रजनी श्रीवास्तव, रत्ना सिंह, पुष्पा पटेल, चांदनी पांडेय, ज्योति श्रीवास्तव समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आयुषी दूबे और साक्षी यादव ने किया। अंत में डॉ. दीपक कुमार ने सभी दर्शकों का आभार व्यक्त किया और एचआरडी संस्थान के निदेशक अजय यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।