मिर्ज़ापुर
माँ विंध्यवासिनी मेडिकल कॉलेज में ‘विंध्यना-2025’ का हुआ आयोजन
मिर्जापुर। माँ विंध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, मिर्जापुर के एनाटॉमी विभाग द्वारा तीसरे ‘विंध्यना-2025’ कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में एचआईएमएस वाराणसी से प्रो. विपिन कुमार और कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं संरक्षक प्रो. (डा.) संजीव कुमार सिंह उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

प्रतियोगिता में MBBS प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इम्ब्रायोलॉजी मॉडल, हिस्टोलॉजी रंगोली, तथा शरीर रचना विज्ञान से जुड़े डाइग्राम निर्माण की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जजों की भूमिका में प्रो. संजीव कुमार, प्रो. विपिन कुमार, प्रो. विश्वजीत दास, प्रो. धीरेन्द्र कुमार एवं डा. प्रीति सहित अन्य चिकित्सा शिक्षक उपस्थित रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों का मूल्यांकन कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों की घोषणा की।

प्रधानाचार्य प्रो. संजीव कुमार सिंह ने विजेताओं को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया और सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार की शैक्षणिक प्रतियोगिताएं छात्रों के बौद्धिक एवं व्यावहारिक कौशल को विकसित करती हैं और राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (NMC) के मानकों के अनुरूप उनके अध्ययन को सुदृढ़ बनाती हैं।

कार्यक्रम का आयोजन एनाटॉमी विभागाध्यक्ष डा. दुर्गेश सिंह के निर्देशन में तथा संयोजक डा. शैलेन्द्र सिंह एवं डा. अवनीश की देखरेख में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में MBBS प्रथम वर्ष के लगभग 100 छात्र-छात्राओं सहित समस्त चिकित्सा शिक्षक एवं चिकित्सक उपस्थित रहे।
