गाजीपुर
माँ गंगा गोमती समिति ने की मां दुर्गा की मूर्ति स्थापना

गाजीपुर। शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर सिधौना बाजार स्थित माँ गंगा गोमती दुर्गा पूजा समिति द्वारा सप्तमी तिथि को माँ दुर्गा की भव्य प्रतिमा की स्थापना विधि-विधान से की गई। स्थापना के दौरान श्रद्धालुओं में उत्साह और भक्ति का विशेष माहौल देखने को मिला।
बताया गया कि पिछले सात वर्षों से यहाँ लगातार दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर न केवल स्थानीय लोग बल्कि आस-पास के गाँवों से भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल होते हैं।
समिति के पदाधिकारियों के अनुसार पूजा-अर्चना के साथ प्रतिदिन भजन, बिरहा और देवी जागरण जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस बार बिरहा की विशेष प्रस्तुति क्षेत्र के सुप्रसिद्ध गायक मुरत यादव और केशव यादव द्वारा दी जाएगी।
आयोजन में माताओं-बहनों के साथ क्षेत्रीय नागरिकों की सक्रिय भागीदारी बनी हुई है। कार्यक्रमों की श्रृंखला में 30 सितंबर को अष्टमी पर भव्य देवी जागरण होगा, वहीं 1 अक्टूबर को नवमी के अवसर पर राधा-कृष्ण की झांकी निकाली जाएगी।