Connect with us

जौनपुर

महोत्सव में देश-विदेश के कलाकारों और कवियों का होगा सम्मिलन

Published

on

जौनपुर। जनपद के शाही किला में 10 से 12 मार्च 2025 तक होने वाले तीन दिवसीय जौनपुर महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। यह बैठक खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव के सिपाह स्थित जनसंपर्क कार्यालय में संपन्न हुई।

राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने बैठक में नगर के प्रमुख कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जौनपुर महोत्सव जनपद के कलाकारों के लिए एक शानदार मंच साबित होगा, जहां वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे।

महोत्सव के दौरान 500 से अधिक जोड़ों का सामूहिक विवाह विधि विधान से संपन्न कराया जाएगा, जिससे यह आयोजन सामाजिक सरोकार से भी जुड़ जाएगा।इसके अलावा, परिषदीय और माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों को भी अपनी कला और हुनर दिखाने का अवसर मिलेगा।

महोत्सव में भव्य कवि सम्मेलन का भी आयोजन होगा, जिसमें जनपद सहित देशभर के नामचीन कवि अपनी प्रस्तुति देंगे।इस महोत्सव में सांसद व अभिनेता रवि किशन, पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, अभिनेत्री आम्रपाली दुबे और बॉलीवुड सिंगर वरदान सिंह भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया जाएगा।

इसके अलावा, पत्रकारिता, कला, संस्कृति, संगीत, शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को भी सम्मानित किया जाएगा।

Advertisement

बैठक में नगर अध्यक्ष कमलेश निषाद, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ. रामसूरत मौर्या, अजय सिंह, मीडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव, आशीष गुप्ता, प्रदीप तिवारी, अमित श्रीवास्तव, ब्रह्मेश शुक्ला, धर्मपाल कन्नौजिया, बसंत प्रजापति, नंदलाल, सुनील, सीपीन, यशवंत साहू, जय विजय, विष्णु, शिव कमल, अभिषेक, पुष्पेंद्र त्यागी, सचिन पाण्डेय और रमेश यादव सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।

महोत्सव की तैयारी को लेकर सभी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने सुझाव और विचार प्रस्तुत किए, जिससे आयोजन को और भी भव्य और सफल बनाने की दिशा में काम किया जाएगा। इस बैठक के दौरान महोत्सव की व्यवस्था, सुरक्षा, और अन्य जरूरी पहलुओं पर भी चर्चा की गई।

राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने विश्वास व्यक्त किया कि यह महोत्सव जौनपुर की सांस्कृतिक धरोहर को सजीव रखने के साथ-साथ समाज के विभिन्न वर्गों को एकजुट करने में मदद करेगा। महोत्सव के आयोजन से जनपद में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page