वायरल
महुली पुलिस ने बचाई युवती की जान
 
																								
												
												
											महुली (संत कबीर नगर)। जिंदगी में कभी-कभार ऐसा मौका आता है जब एक इंसान मानवता का परिचय देकर दूसरे इंसान की जान बचाने के लिए अपनी जान को जोखिम में डालने पर मजबूर हो जाता है। ऐसा ही एक मामला बृहस्पतिवार को महुली थाना क्षेत्र में देखने को मिला।
हरिहरपुर क्षेत्र से गश्त लगाकर थाने की तरफ आ रहे बहादुर उपनिरीक्षक अरविंद सिंह ने थानाध्यक्ष रजनीश राय के निर्देशन में कठिनैया नदी में पहुंचकर जिंदगी और मौत के बीच पानी में डूब रही एक युवती को बचा लिया। इस दौरान पानी से निकालने में उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी।
घटनास्थल पर पहुंची भीड़ उपनिरीक्षक के इस कारनामे को देखकर उनकी सराहना कर रही थी। फिलहाल गंभीर रूप से घायल युवती को निकट के अस्पताल नाथनगर में उपचार के लिए भेज दिया गया है।
उपनिरीक्षक अरविंद सिंह ने बताया कि वह सुबह क्षेत्र में हरिहरपुर की तरफ से शांति बहाली के लिए गश्त कर रहे थे। जैसे ही वह नगर पंचायत हरिहरपुर स्थित राजघाट पुल के करीब पहुंचे, उसी दौरान पुल की रेलिंग से करीब 20 वर्षीय युवती ने नदी में छलांग लगा दी। वह अपने वाहन को पुल पर छोड़कर किसी तरह पानी में जिंदगी और मौत से जूझ रही युवती — मुस्कान पुत्री रोशन, ग्राम महुली — को बचाने में सफल रहे।
जनता के सहयोग से उन्होंने युवती को तत्काल निकट के अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान बेहोशी की हालत में युवती को बाहर निकालने में काफी कठिनाई हुई, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। वहीं, महुली पुलिस की इस कार्यशैली की सर्वत्र सराहना की जा रही है। परिजनों ने महुली पुलिस का आभार जताया।

 
 
         
 
         
 
         
																	
																															 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									