वाराणसी
महिला से 57 हजार की साइबर ठगी, केस दर्ज
वाराणसी। यूपीआई पर लिंक भेजकर साइबर ठगों ने शशिकला नामक एक महिला के बैंक खाते से 57,499 रुपये की ठगी कर ली। पीड़िता ने चितईपुर थाने में साइबर ठगी के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
चितईपुर थाना क्षेत्र के नुआव नारायणपुर निवासी शशिकला ने पुलिस को बताया कि, कुछ दिन पहले उनके बैंक खाते से 57,499 रुपये कटने का संदेश आया। इसी दौरान यूपीआई के माध्यम से एक लिंक प्राप्त हुआ, जिसे खोलते ही खाते से पैसे कट गए।
वहीं, इस मामले में चितईपुर थाना प्रभारी राकेश गौतम ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है। आज हर जगह साइबर जागरूकता की बातें होती हैं, फिर भी लोग एक लिंक के चक्कर में अपनी मेहनत की कमाई गँवा बैठते हैं। ठग कोई जादू नहीं करते, वो बस हमारी एक छोटी-सी गलती का इंतजार करते हैं। वरना एक पल की लापरवाही, महीनों की कमाई उड़ा देती है। जैसे अनजान लिंक खोलना, जल्दी में क्लिक कर देना या बिना सोचे भरोसा कर लेना। किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करना मतलब अपने खाते की चाबी खुद ठग के हाथ में देना। ऐसे में व्यक्ति को हमेशा जागरूक रहना चाहिए।
