राज्य-राजधानी
महिला से लूट की वारदात का पर्दाफाश, दो लुटेरे गिरफ्तार

संतकबीरनगर। धनघटा थाना क्षेत्र की पुलिस ने तेजी और सतर्कता का परिचय देते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर महिला से हुई लूट की वारदात का खुलासा कर दिया। पुलिस टीम ने खैराटी गांव के पास हुई इस घटना में शामिल दोनों लुटेरों को रजनौली बागीचे के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने तलाशी के दौरान लूट की वारदात में प्रयुक्त पल्सर बाइक, एक देशी कट्टा, जिंदा कारतूस, लूटा गया मंगलसूत्र और मोबाइल बरामद किया है। पकड़े गए दोनों लुटेरों से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपराध स्वीकार करते हुए कई अहम जानकारियां भी पुलिस को दीं, जिससे अन्य मामलों के खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत धनघटा पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर आम जनता का विश्वास और मजबूत हुआ है। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
पुलिस टीम की इस सराहनीय कार्रवाई से पूरे इलाके में प्रशंसा का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे कदमों से अपराधियों में भय और जनता में विश्वास दोनों बढ़ते हैं।