गाजीपुर
महिला से अभद्रता और मारपीट, आरोपियों पर कार्रवाई की मांग
गाजीपुर। जिले के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के जसौली गांव की एक महिला ने गांव के ही कुछ युवकों पर अभद्रता, गाली-गलौज और मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है।
पीड़िता मीरा देवी पत्नी रमाकांत चौहान निवासी ग्राम जसौली, पोस्ट जलालाबाद ने थानाध्यक्ष दुल्लहपुर को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि बीती शाम करीब 7:30 बजे वह अपनी दो बेटियों अर्चना और कचना चौहान के साथ घर पर थी। तभी गांव के ही पवन यादव और रवि चौहान ट्रैक्टर लेकर घर पहुंचे और घर के सामने आपत्तिजनक हरकतें करने लगे।
मीरा देवी ने बताया कि जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपियों ने अश्लील हरकतें करते हुए गंदी-गंदी गालियां दीं और छेड़खानी की। इसके बाद उमाकांत यादव और सोनू यादव के कहने पर दोनों ने उनके साथ मारपीट की।
पीड़िता का कहना है कि उनका घर गांव से बाहर खेत में स्थित है, जिससे शोर गांव तक नहीं पहुंच सका। इसके बाद आरोपियों ने 10-12 अन्य लड़कों को बुलाकर जान से मारने की धमकी भी दी।
घटना के दौरान मीरा देवी का बेटा अभिषेक चौहान जब घर पहुंचा तो हमलावरों ने उसे भी मारने का प्रयास किया, लेकिन वह जान बचाकर भाग गया।
मीरा देवी ने पुलिस से घटना की जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं पवन यादव ने कहा कि रोड पर घूरे को लेकर विवाद हुआ था। छेड़खानी और अश्लील हरकतों का जो आरोप लगाया गया है, वह सरासर गलत है।
वहीं दुल्लहपुर थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि मारपीट दोनों तरफ से हुई है, जिसमें रवि चौहान के कंधे की हड्डी टूटी हुई है। पीड़ित महिला की सूचना पर जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
