मिर्ज़ापुर
महिला सशक्तिकरण हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

मीरजापुर। महिला कल्याण विभाग के संकल्प अभियान के तहत 10 दिवसीय जनजागरूकता कार्यक्रम के क्रम में हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन द्वारा कमला आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में तकनीकी एवं व्यवसायिक कौशल विकास विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने छात्राओं को बताया कि कौशल विकास केवल औपचारिक शिक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें गैर-औपचारिक प्रशिक्षण भी शामिल है जो महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाता है।
महिलाओं के अधिकारों और सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण कानूनों जैसे घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न रोकथाम अधिनियम तथा दहेज प्रतिषेध अधिनियम की जानकारी दी गई।
इसके साथ ही कन्या सुमंगला योजना में बढ़ी धनराशि, स्पॉन्सरशिप योजना, निराश्रित पेंशन योजना और बालकों-बालिकाओं के साथ यौन हिंसा से बचाव एवं शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया पर प्रकाश डाला गया।
छात्राओं को 1098, 181, 1090, 112 और 1076 जैसे हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान दहेज प्रथा एवं बाल श्रम उन्मूलन पर जोर देते हुए छात्राओं को समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की शिक्षिकाओं और बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रहीं।