गाजीपुर
महिला महाविद्यालय की छात्रों ने निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली
जमानियां (गाजीपुर)। महिला महाविद्यालय हेतिमपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के विशेष सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और समाज में स्वच्छता का संदेश फैलाया।
रैली महाविद्यालय से शुरू होकर थाना, बलुवा घाट और पाण्डेय मोड़ तक निकाली गई, जहां छात्राओं ने स्थानीय लोगों को स्वच्छता अपनाने और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी। इस दौरान स्वयंसेविकाओं ने नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया— “स्वच्छ घर, स्वच्छ गांव, मेरा देश हो रोग मुक्त”।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बहादुर सिंह यादव ने कहा कि बेटियों की शिक्षा और सुरक्षा समाज की प्राथमिकता होनी चाहिए, क्योंकि जागरूक और शिक्षित बेटियाँ ही देश को स्वच्छ और विकसित बना सकती हैं। इस रैली में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. श्याम सिंह, पंकज श्रीवास्तव, अरविंद सिंह, सोनम सिंह सहित कई शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्राएँ शामिल हुईं।