Connect with us

मऊ

महिला-पुरुष पहलवानों ने दिखाया दमखम

Published

on

मऊ। मऊ जिले के घोसी के मझवारा मोड़ स्थित औघड़ बाबा की कुटी पर मकर संक्रांति के पावन अवसर पर कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। मंगलवार को दोपहर 2 बजे शुरू हुए इस दंगल में मऊ, आजमगढ़, बलिया, गाजीपुर और गोरखपुर सहित कई जिलों के महिला और पुरुष पहलवानों ने हिस्सा लिया। इस दौरान पहलवानों ने अपने दमखम और कुश्ती कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।

दंगल में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले जिन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन चेयरमैन मुन्ना गुप्ता ने फीता काटकर किया। आयोजन समिति के अनुसार, इस दंगल का मुख्य उद्देश्य पारंपरिक खेल कुश्ती को बढ़ावा देना और युवा पीढ़ी को इससे प्रेरित करना है। विजेता पहलवानों को आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa