गोरखपुर
महिला पर पति समेत ससुरालियों का जानलेवा हमला, तीन लोगों पर केस दर्ज
गोरखपुर। बड़हलगंज क्षेत्र में ससुराल पक्ष द्वारा एक विवाहिता पर हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके पति, सास और ननद के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला का आरोप है कि दहेज और घरेलू विवाद को लेकर उसके ससुराल वाले उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। प्रताड़ना की इंतहा तब हुई जब पति समेत अन्य ससुरालियों ने मिलकर उस पर हमला कर दिया।
पुलिस अधीक्षक (नगर/क्षेत्र) ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस अब अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Continue Reading
