गोरखपुर
महिला ने ससुर पर लगाया घर से निकालने की धमकी का आरोप, केस दर्ज
गोरखपुर। हरपुर-बुदहट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मथौली निवासिनी महिला गुड्डी देवी पत्नी अजय कुमार की तहरीर पर पुलिस ने ससुर प्रहलाद पुत्र काशीनाथ के खिलाफ बीएनएस की धारा 352, 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मथौली निवासिनी गुड्डी देवी पत्नी अजय कुमार ने सोमवार को थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि हमारी शादी को 13 वर्ष हो गए हैं। मेरा एक दो वर्ष का लड़का अयांश उर्फ लल्लू है। मेरे पति एक वर्ष पहले किसी महिला को लेकर कहीं चले गए और वह मुझे खर्चा भी नहीं देते हैं। मेरे ससुर प्रहलाद हमेशा मुझे भद्दी-भद्दी गालियां देते हैं और जान-माल की धमकी के साथ घर से निकालने की धमकी भी देते हैं।
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष विवेक कुमार मिश्र ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर ससुर प्रहलाद के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
