वाराणसी
महिला थानाध्यक्ष 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

वाराणसी। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने महिला थाना प्रभारी सुमित्रा देवी को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उन्होंने एक मामले से नाम हटाने के लिए रिश्वत की मांग की थी। शिकायत मिलने पर एसीबी ने जाल बिछाकर उन्हें रंगे हाथों पकड़ा। पुलिस विभाग में इस घटना से हड़कंप मच गया है और आगे की जांच जारी है।
मेराज निवासी सिविल लाइन जलालपुर, जनपद भदोही ने एंटी करप्शन कार्यालय, वाराणसी में शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी छोटी भाई की पत्नी रुखसार द्वारा 26 अगस्त 2025 को महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसकी विवेचना थाना प्रभारी सुमित्रा देवी कर रही थीं।
शिकायतकर्ता के अनुसार, 28 सितंबर 2025 को सुमित्रा देवी उनके घर आईं और परिवार को जेल भेजने की धमकी दी। बाद में जब शिकायतकर्ता गुरुवार को महिला थाने पहुंचे, तो थाना प्रभारी ने कहा कि यदि उनका नाम विवेचना से हटाना है, तो उन्हें 20 हजार रुपए देने होंगे। उन्होंने पहले 10 हजार रुपए देने की मांग की और शेष 10 हजार बाद में देने को कहा। इस पर मेराज ने तुरंत एसीबी को सूचित किया।
शुक्रवार को निरीक्षक संध्या सिंह के नेतृत्व में एंटी करप्शन टीम महिला थाने पहुंची। मेराज ने पहले से ही 10 हजार रुपए थाने प्रभारी को दिए थे, जिसे एसीबी ने बरामद किया। इस कार्रवाई में महिला आरक्षी अर्चना राय को भी गिरफ्तार किया गया।