गोरखपुर
महिला जिला अस्पताल में संदिग्ध हालत में मिले युवक-युवती
 
																								
												
												
											मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की
गोरखपुर। महिला जिला अस्पताल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक और युवती संदिग्ध हालत में अस्पताल के एक कमरे में देखे गए। उपस्थित लोगों ने दोनों को पकड़ लिया और हंगामा करने लगे। देखते ही देखते भीड़ जुट गई और कुछ लोगों ने युवक की पिटाई कर दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया और दोनों को अपनी सुरक्षा में लेकर थाने ले गई। अस्पताल प्रशासन ने भी तत्काल मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों युवक-युवती किसी मरीज से मिलने अस्पताल आए थे, लेकिन किसी निजी कमरे में जाकर आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
अस्पताल प्रशासन ने स्पष्ट किया कि ऐसी घटनाएं निंदनीय हैं और अस्पताल परिसर में अनुशासन बनाए रखने के लिए निगरानी और कड़ी की जाएगी।

 
 
         
 
         
 
         
																	
																															 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									