अपराध
महिला के नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अवांछनीय पोस्ट डालने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त मोबाइल बरामद
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व घटनाओं के अनावरण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में सिगरा पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान इलेक्ट्रानिक सर्विलास की सहायता से प्रकाश में आये मु०अ०सं० 103/22 धारा 66सी आईटी एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त चन्दन कुमार गौड पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी सीके 65/253 बडी पियरी थाना चौक वाराणसी को बुधवार को लगभग 12 बजे मुखबिर की सूचना पर मलदहिया चौराहे के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया।
21 मार्च को वादिनी मुकदमा द्वारा यह लिखित तहरीर दी गयी कि मेरे नाम से मेरा फोटो लगाकर फेसबुक आईडी चलाई जा रही है। उक्त फेसबुक आईडी पर मेरे बारे में तरह-तरह के अवांछनीय पोस्ट डाला जा रहा है, जिससे मेरी व मेरे पिता की प्रतिष्ठा खराब हो रही है। जिसके आधार पर थाना सिगरा में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना किया गया।
अभियुक्त के पास से घटना में प्रयुक्त एक ओप्पो एण्ड्रायड मोबाईल फोन बरामद किया गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक धनन्जय कुमार पाण्डेय, हे0का0 कृष्णानन्द राय, का० अखिलेश प्रताप सिंह थे।