आजमगढ़
महिला आयोग की जनसुनवाई में 12 मामलों का तुरंत समाधान
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की माननीय सदस्य डॉ. प्रियंका मौर्या ने आजमगढ़ पुलिस लाइन सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में कुल 24 मामलों की सुनवाई की गई जिसमें से 12 मामलों का तुरंत निस्तारण किया गया, जबकि बाकी मामलों को संबंधित थानाध्यक्ष और अन्य विभागों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिलाओं और पुरुषों को महिला कल्याण विभाग की योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), स्पॉन्सरशिप योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना और मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की जानकारी दी गई।
इसके तहत मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत 2 लाभार्थियों, स्पॉन्सरशिप योजना के तहत 4 लाभार्थियों और निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत 2 लाभार्थियों को तुरंत लाभ प्रदान किया गया।
इसके बाद जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया जहां सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित पाई गईं। रसोई घर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, पल्हनी का भी निरीक्षण किया गया।
विद्यालय में सभी व्यवस्थाएं उत्कृष्ट थीं और बच्चों का व्यवहार संस्कारी और खुशहाल पाया गया। रसोई घर की सफाई भी उत्तम दर्जे की थी। भ्रमण कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी सदर, महिला थानाध्यक्ष, जिला मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, प्रोबेशन अधिकारी और श्रम प्रवर्तन अधिकारी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
