वाराणसी
महिला अधिवक्ताओं ने खोला मोर्चा, पुरुष शौचालय में जड़ा ताला

वाराणसी। जनपद के राजातालाब में महिला अधिवक्ताओं ने अपनी समस्याओं को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है। गुरुवार को उन्होंने हड़ताल की और पुरुष अधिवक्ताओं के शौचालय पर ताला जड़ दिया। उनका आरोप है कि कुछ पुरुष अधिवक्ताओं ने उनके भवन का ताला तोड़कर अतिक्रमण किया है, जबकि तहसील बार एसोसिएशन की बैठक में उनकी समस्याओं पर चर्चा नहीं हुई।
उन्होंने एसडीएम को पत्रक देकर न्यायिक कार्य का बहिष्कार भी किया। यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होता है, तो वे शुक्रवार को फिर से प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। विरोध करने वालों में अधिवक्ता प्रीति सिंह, किरण देवी, रुखसार बेगम, कविता, ज्योति, सुमन सहित अन्य अधिवक्ता शामिल रहीं।
Continue Reading