वाराणसी
महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी मामले में आरोपी गिरफ्तार

वाराणसी। जनपद के चौबेपुर थाना क्षेत्र में महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया। यह घटना ढकवा गांव स्थित गौरीशंकर महादेव मंदिर के पास हुई, जहां आरोपी आने-जाने वाली महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी कर रहा था।
पुलिस के अनुसार, उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह अपनी टीम पूजा गुप्ता, कॉन्स्टेबल गुलशन कुमार और मिथिलेश कुमार यादव के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। मिशन शक्ति कार्यक्रम (फेज-05) के तहत टीम गौरीशंकर महादेव मंदिर के पास पहुंची, जहाँ उन्होंने एक व्यक्ति को महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करते और अश्लील गाने गाते देखा। यह देखकर महिलाएं असहज महसूस करने लगीं और मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को रोकने का प्रयास किया।
पुलिस ने पूछताछ में आरोपी की पहचान विमल कुमार (34 वर्ष), पुत्र गौरीशंकर, निवासी ग्राम ढकवा, थाना चौबेपुर, वाराणसी के रूप में की। आरोपी ने अपनी गलती स्वीकार कर माफी मांगी।
उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी का यह कृत्य भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 296 के तहत दंडनीय अपराध है। पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की। गिरफ्तारी की सूचना उसके परिजनों को दी गई और विधिक औपचारिकताओं के बाद उसे न्यायालय भेज दिया गया।
गिरफ्तारी अभियान में उपनिरीक्षक पूजा गुप्ता, कॉन्स्टेबल गुलशन कुमार और कॉन्स्टेबल मिथिलेश कुमार यादव भी शामिल थे।