वाराणसी
महाशिवरात्रि : बाबा विश्वनाथ को आज लगेगी हल्दी
वाराणसी में महाशिवरात्रि से पहले शिव-पार्वती विवाह उत्सव का आगाज होने जा रहा है। फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष चतुर्दशी, 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर होने वाले इस दिव्य आयोजन की शुरुआत सोमवार से टेढ़ीनीम स्थित विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत आवास पर होगी।
इस अवसर पर बाबा विश्वनाथ के रजत विग्रह के समक्ष हल्दी-तेल की रस्म संपन्न होगी, जिसमें काशीवासी और महाकुंभ से लौटे साधु-संत बड़ी संख्या में शामिल होंगे। संध्याकाल में बाबा को हल्दी चढ़ाई जाएगी, जबकि पारंपरिक गवनहारिनों की टोली भक्ति गीतों से माहौल को भक्तिमय बनाएगी।
इस वर्ष यह अनुष्ठान विशेष होगा, क्योंकि यह विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत डॉ. कुलपति तिवारी के निधन के बाद पहली बार उनकी पत्नी मोहिनी देवी के सानिध्य में उनके पुत्र पं. वाचस्पति तिवारी द्वारा संपन्न किया जाएगा।