मिर्ज़ापुर
महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं के लिए यातायात व्यवस्था सुदृढ़, एसएसपी ने परखी व्यवस्था
मिर्जापुर। महाकुंभ 2025 के महाशिवरात्रि स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर, सोमेन बर्मा ने शनिवार को प्रयागराज के रामपुर तिराहा पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करवाया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं के आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो और ट्रैफिक व्यवस्था सुगम बनी रहे।
महाकुंभ में आने वाले स्नानार्थियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए, जिससे श्रद्धालु अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सकें। प्रयागराज में लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक नियंत्रण के विशेष उपाय किए जा रहे हैं, ताकि महाशिवरात्रि पर स्नान के लिए आने वाले भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।