Connect with us

मिर्ज़ापुर

महाशिवरात्रि पर निकलेगी भव्य पालकी यात्रा, तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न

Published

on

मिर्जापुर। जनपद में गुरुवार को श्री बुढ़े नाथ पालकी यात्रा समिति की बैठक मंदिर प्रांगण में महंत स्वामी योगानंद गिरि जी महाराज के निर्देशन में संपन्न हुई। इस बैठक में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर बुढ़े नाथ मंदिर से निकलने वाली पालकी यात्रा की तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक का संचालन गौरव ऊमर ने किया और यात्रा मार्ग की जानकारी दी।

पालकी यात्रा बुढ़े नाथ मंदिर से शुरू होकर त्रिमोहानी संकटाघाट, पक्के घाट, त्रिमुहाती, पसरहटा, धुन्धीकटरा, मुकेरी बाजार, लाल डिग्गी इमामबाड़ा, केबी कॉलेज, काली जी मंदिर, टेढ़ी नीम होते हुए पुनः बुढ़े नाथ मंदिर प्रांगण में समाप्त होगी। इस दौरान श्रद्धालु भगवान शिव की भव्य झांकी के दर्शन कर सकेंगे और जलाभिषेक करेंगे।

यात्रा को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए समिति जल्द ही जिला प्रशासन को अनुमति पत्र सौंपेगी। बैठक की अध्यक्षता संदर्भ पाण्डेय ने की और सभी शिव भक्तों से यात्रा की तैयारियों में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।

समिति की महीना प्रमुख दीपा उपर जी ने बताया कि महाकुंभ के आयोजन के कारण इस बार यात्रा में सैकड़ों नागा साधु एवं संत-महंत भी शामिल होंगे, जिससे इसका महत्व और अधिक बढ़ जाएगा। बैठक में विन्ध्यवासिनी केशरवानी, ओमशंकर गिरि, अशोक बच्चन, संजय चौरसिया, दिलीप गुप्ता, रानी सिंह, सुधानंद गिरि, शिप्रा गुप्ता और प्रियंका असगरी समेत कई अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page