Connect with us

मिर्ज़ापुर

महाशिवरात्रि पर डैफोडिल्स स्कूल में महारुद्राभिषेक और पूजन समारोह का हुआ आयोजन

Published

on

मिर्जापुर। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर डैफोडिल्स स्कूल, लोहिया तालाब मिर्जापुर में भगवान भोलेनाथ का विशेष पूजन और महा रुद्राभिषेक का भव्य आयोजन किया गया। इस आध्यात्मिक कार्यक्रम में विद्यालय के गुरुकुल के सभी बच्चे, अध्यापिकाएं और शहर के प्रतिष्ठित लोग शामिल हुए।

विद्यालय के प्रबंधक अमरदीप ने सपत्नी पूजा में मुख्य भूमिका निभाई। प्रधानाचार्या श्रीमती मिट्ठू बनर्जी, अर्पिता मुखर्जी, सुमिता दत्ता, प्रेरणा, आशीष तिवारी, अंशु शर्मा, अरुण शर्मा व विद्यार्थियों ने भगवान शिव की आराधना की और महारुद्राभिषेक किया। पूजा के पश्चात भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।

विद्यालय का प्रांगण शिव-पार्वती के शुभ विवाह मंडप की भव्य झांकी के रूप में सजा हुआ था। मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ और हवन संपन्न हुआ, जिससे पूरे वातावरण में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ।

इस भव्य आयोजन ने पूरे शहर का ध्यान आकर्षित किया और श्रद्धालुओं को एक अविस्मरणीय आध्यात्मिक अनुभव प्रदान किया। महाशिवरात्रि पर डैफोडिल्स स्कूल द्वारा आयोजित यह विशेष कार्यक्रम शिवभक्तों के लिए एक अद्वितीय और यादगार पल बन गया।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa