वाराणसी
महाशिवरात्रि पर डाक विभाग से घर बैठे मंगवाएं ज्योतिर्लिंग का प्रसाद
सोमनाथ, काशी विश्वनाथ और महाकालेश्वर का प्रसाद अब स्पीड पोस्ट से
वाराणसी (जयदेश)। महाशिवरात्रि के अवसर पर डाक विभाग ने एक खास पहल की है जिससे श्रद्धालु अब घर बैठे ही श्री सोमनाथ, श्री काशी विश्वनाथ और श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का प्रसाद प्राप्त कर सकते हैं। यदि कोई श्रद्धालु इन प्रसिद्ध मंदिरों का दर्शन नहीं कर पा रहे हैं, तो वे स्पीड पोस्ट के माध्यम से इन मंदिरों का प्रसाद आसानी से मंगवा सकते हैं।
उत्तर गुजरात एवं सौराष्ट्र और कच्छ परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव के अनुसार, श्री सोमनाथ ट्रस्ट ने डाक विभाग से समझौता किया है। इसके तहत श्रद्धालु ई-मनीऑर्डर के माध्यम से 270 रुपये का भुगतान करके घर बैठे सोमनाथ का प्रसाद प्राप्त कर सकते हैं। इस प्रसाद में 200 ग्राम बेसन लड्डू, 100 ग्राम तिल की चिक्की और 100 ग्राम मावा की चिक्की शामिल है।
इसी तरह, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद भी अब स्पीड पोस्ट द्वारा उपलब्ध है। इसके लिए श्रद्धालु को 251 रुपये का ई-मनीऑर्डर भेजना होगा, और इसके बाद डाक विभाग तत्काल प्रसाद भेजेगा, जिसमें विभिन्न धार्मिक सामग्री जैसे शिव चालीसा, रुद्राक्ष माला, बेलपत्र, भभूति और अन्नपूर्णा माता का सिक्का शामिल हैं।
उज्जैन के प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर का प्रसाद भी इसी सेवा के तहत उपलब्ध है। इसके लिए भी श्रद्धालु को 251 रुपये का ई-मनीऑर्डर भेजकर प्रसाद मंगवा सकते हैं, जिसमें लड्डू, भभूति और भगवान महाकाल का चित्र शामिल होगा।
इसके अतिरिक्त, भक्तों को स्पीड पोस्ट का विवरण उनके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से भेजा जाएगा, जिसके लिए उनका पूरा पता, पिन कोड और मोबाइल नंबर ई-मनीऑर्डर में देना अनिवार्य होगा।