वाराणसी
महाशिवरात्रि पर टेक्सास की अन्ना थेरेसा ने अपनाया सनातन धर्म, बनीं अपर्णा देवी मां
वाराणसी। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर वाराणसी स्थित शक्ति धाम आश्रम में भव्य शिव अभिषेक और विशेष अनुष्ठानों का आयोजन हुआ। 11 पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान शिव का अभिषेक किया गया, जिसमें दूध, जल, शहद, घी और बेलपत्र अर्पित किए गए।
25 वर्षों की व्यवसायिक यात्रा के बाद सनातन धर्म की दीक्षा
अमेरिका के टेक्सास में रहने वाली व्यवसायी अन्ना थेरेसा फ्लोरे ने अपना व्यवसाय और पुराना जीवन छोड़कर सनातन धर्म को अपनाया। उन्होंने जगद्गुरु साईं मां लक्ष्मी देवी से ब्रह्मचर्य की दीक्षा ग्रहण कर अपना जीवन सनातन धर्म के प्रचार में समर्पित कर दिया। अब वे अपर्णा देवी मां के नाम से जानी जाएंगी।
सनातन की सरलता से हुईं अभिभूत
अपर्णा देवी मां ने दीक्षा के बाद अपनी अनुभूति साझा करते हुए कहा कि सनातन धर्म की सरलता और दिव्यता ने उन्हें गहराई से प्रभावित किया। उन्हें अब अपने जीवन का वास्तविक लक्ष्य मिल गया है, जिससे वे आत्मिक आनंद का अनुभव कर रही हैं।
शक्ति धाम आश्रम में हुआ भव्य आयोजन
जगद्गुरु साईं मां लक्ष्मी देवी ने इस अवसर पर कहा कि महाशिवरात्रि का यह आयोजन लोक कल्याण और शिव साधना को समर्पित है। उन्होंने बताया कि सनातन धर्म की सबसे बड़ी विशेषता इसकी सर्वजन हिताय भावना है, जो हर किसी को इसकी ओर आकर्षित करती है।