मिर्ज़ापुर
महाशिवरात्रि और मां विंध्यवासिनी धाम की सुरक्षा व्यवस्था का पुलिस महानिरीक्षक ने किया निरीक्षण

मिर्जापुर। महाकुंभ 2025 के आगामी स्नान पर्व महाशिवरात्रि और मां विंध्यवासिनी धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक चंद्र प्रकाश ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर सोमेन बर्मा के साथ सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान नटवां तिराहा (जौनपुर तिराहा) और मीरजापुर-प्रयागराज जिगना पॉली बॉर्डर का जायजा लिया गया, जहां यातायात नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके अलावा, मां विंध्यवासिनी देवी धाम में महाशिवरात्रि पर्व पर उमड़ने वाली भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए मंदिर और धाम क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया।
पुलिस महानिरीक्षक ने निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन-पूजन की सुविधा मिले और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी सदर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कटरा, कोतवाली देहात, विन्ध्यधाम, थानाध्यक्ष विन्ध्याचल समेत कई अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।