गाजीपुर
महार मंदिर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री की दीर्घायु के लिए की प्रार्थना

गरीबों में फल-मिष्ठान वितरित
गाजीपुर। नरेंद्र मोदी के 75वें जन्म दिवस के अवसर पर भाजपा नेता एवं समाजसेवी आशुतोष चतुर्वेदी के नेतृत्व में महार मंदिर की साफ-सफाई कर भगवान शिव से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु होने की कामना की। सुबह-सुबह विश्वकर्मा जयंती तथा भारत के वर्तमान शिल्पी एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी का 75वां जन्म दिवस महार धाम की साफ-सफाई तथा भगवान शिव को अर्पण कर मिष्ठान तथा फल गरीबों में बाँटकर प्रधानमंत्री के लंबी आयु की कामना की गई।
पूरे कार्यकर्ता मिलकर पूरे मंदिर परिसर की साफ-सफाई की तथा भगवान शिव को धूप, दीप, नैवेद्य चढ़ाकर आपस में बाँटकर तथा मंदिर सामने उपस्थित गरीबों में बाँटकर भगवान शिव से यह कामना की कि हमारे प्रधानमंत्री को भगवान लंबी उम्र प्रदान करें।
इस अवसर पर जिला मंत्री अवधेश राजभर, भाजपा नेता एवं पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी रहे आशुतोष चतुर्वेदी उर्फ पिंटू चौबे, प्रमोद राय, रविंद्र तिवारी, विधानसभा संयोजक सोशल मीडिया अमित तिवारी, चंचल बोथ अध्यक्ष चंदन ठाकुर, संजीवन राजभर, अच्छे लाल राजभर, मयंक सिंह, रूपेश सिंह, दीपक राजभर सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता अपने प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर महार धाम उपस्थित रहे।