वाराणसी
महाराष्ट्र में हिंदी भाषियों पर हमले के खिलाफ सपा ने ठाकरे बंधुओं का फूंका पुतला

वाराणसी। महाराष्ट्र में हिंदी भाषी लोगों पर हो रहे हमलों के खिलाफ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज शास्त्रीघाट, वरुणापुल पर जोरदार प्रदर्शन कर राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे का पुतला फूंका। सपा यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव ज़ीशान अंसारी ने कहा कि महाराष्ट्र में हिंदी बोलने वालों पर अत्याचार ठाकरे बंधुओं की संकुचित और कुत्सित मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भाषा के आधार पर हिंसा नहीं रोकी गई तो देश में अराजकता फैल जाएगी।
ज़ीशान अंसारी ने कहा कि महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था में हिंदी भाषी लोगों का बड़ा योगदान है और अगर वे राज्य छोड़ देंगे तो महाराष्ट्र की रफ्तार थम जाएगी। उन्होंने ठाकरे बंधुओं को ललकारते हुए कहा कि अगर उनमें दम है तो पूरी फिल्म इंडस्ट्री को महाराष्ट्र से बाहर निकाल कर दिखाएं, जो आज भी हिंदी फिल्मों और धारावाहिकों पर ही टिकी है।
ज़ीशान अंसारी ने केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सब भाजपा की साजिश हो सकती है ताकि आगामी बीएमसी और बिहार चुनाव में राजनीतिक लाभ लिया जा सके। सपा नेता शुभम सेठ गोलू ने शिवसेना और मनसे को गुंडों की पार्टी बताते हुए कहा कि इनके सरगना उद्धव और राज ठाकरे को रोका नहीं गया तो हालात और बिगड़ेंगे। उन्होंने केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय से अपील की कि इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप कर राज्य सरकार को सख्त निर्देश दिए जाएं और यदि स्थिति नहीं सुधरे तो महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए।
प्रदर्शन में अमरेन्द्र पांडेय, आलोक सौरभ, उरूज़ रफी, रितेश गुप्ता, अमित कुमार, कैफ, रजत, परवेज़, वीरेंद्र, शमशाद समेत कई कार्यकर्ता शामिल हुए।