राज्य-राजधानी
महाराष्ट्र की लाडली बहनों के लिए गुड न्यूज, योजना की डेट लाइन बढ़ी
मुंबई। महाराष्ट्र में महायुति सरकार की ‘मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना’ इस समय व्यापक रूप से चल रही है, जिससे महिलाओं में खुशी का माहौल है। अब तक तीन किश्तें मिलने से महिलाओं में उत्साह है। शुरुआत में इस योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त थी लेकिन महिलाओं की बढ़ती रुचि को देखते हुए इसे 30 सितंबर तक बढ़ा दिया गया था। हालांकि, कुछ महिलाएं इस समय सीमा के भीतर आवेदन नहीं कर सकीं। अब, इन महिलाओं को 15 अक्टूबर तक आवेदन करने का मौका दिया गया है। नाशिक के पालकमंत्री दादा भुसे ने महिलाओं से इस योजना का लाभ उठाने की अपील की है।
तीसरी किश्त भी महिलाओं के खातों में आने लगी है। योजना की दो किश्तें अगस्त में जमा की गई थीं और 29 सितंबर से तीसरी किश्त भी आने लगी है। जिन महिलाओं के पास बैंक खाता या आधार कार्ड जैसी आवश्यक दस्तावेज़ों की कमी थी, वे अब आवश्यक दस्तावेज़ जुटाकर आवेदन कर सकती हैं। दस्तावेजों की पूर्ति के बाद वे इस योजना का लाभ उठा सकती हैं।