Connect with us

वाराणसी

“महाराणा प्रताप का इतिहास अधूरा पढ़ाया गया” : प्रो. गुरु प्रसाद

Published

on

वाराणसी। वीरता, समरसता और स्वाभिमान के प्रतीक महाराणा प्रताप की 485वीं जयंती पर शुक्र वार को प्रताप पैलेस में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। “राष्ट्रीय स्वावलंबन एवं स्वाभिमान में नागरिकों की भूमिका” विषय पर आधारित इस संगोष्ठी की शुरुआत हल्दीघाटी की पावन मिट्टी के पूजन तथा महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ. नागेंद्र सिंह, निदेशक, महामना पत्रकारिता संस्थान (काशी विद्यापीठ) ने कहा कि, “महाराणा प्रताप केवल शौर्य के प्रतीक नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता के भी महानायक हैं। बंजारों ने अपने गीतों में प्रताप के त्याग और संघर्ष को जिस प्रकार जीवित रखा है, वह इतिहासकारों की लेखनी से कहीं अधिक समृद्ध है।”

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के आयुर्वेद विभाग के प्रो. ओ.पी. सिंह ने कहा कि जैसे महाराणा प्रताप ने भील, वणिक और किसान को संगठित किया, वैसे ही आज देश की सुरक्षा के लिए समाज को एकजुट होने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएचयू के प्रो. गुरु प्रसाद सिंह ने कहा, “महाराणा प्रताप केवल भारत के नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के उन राष्ट्रवादियों के प्रेरणास्त्रोत हैं, जिन्होंने अपने आत्मगौरव की रक्षा हेतु संघर्ष किया। वियतनाम जैसे देश में भी उनकी प्रतिमा स्थापित है, जो दर्शाता है कि उनका प्रभाव सीमाओं से परे है।” उन्होंने यह भी कहा कि “हमें अधूरा और विकृत इतिहास पढ़ाया गया है। भारतीय शौर्य के वास्तविक स्वरूप को या तो छिपाया गया या संक्षिप्त किया गया, जिससे नई पीढ़ी उससे परिचित न हो सके।”

Advertisement

सामाजिक कार्यकर्ता दृगविंदु मणि सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप ने समाज के हर वर्ग को साथ लेकर विदेशी आक्रांताओं से लोहा लिया। उन्होंने हल्दीघाटी युद्ध का उल्लेख करते हुए कहा, “यदि प्रताप छापामार युद्ध करते तो मुगल सेना को नेस्तनाबूद कर देते, लेकिन उन्होंने राजपूती परंपरा के अनुसार आमने-सामने का युद्ध किया।”

सनातन वैदिक संस्था के अध्यक्ष संतोष सिंह ने आह्वान किया कि “महाराणा प्रताप के सपनों के भारत के निर्माण के लिए हमें समर्पित भाव से राष्ट्र के लिए कार्य करना होगा।”

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु सिंह ने किया, जबकि आयोजन प्रताप पैलेस के तत्वावधान में वरिष्ठ समाजसेवी अजय सिंह बॉबी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर महेंद्र सिंह गौतम, कुँवरकांत सिंह, ठाकुर कुश प्रताप सिंह, इंद्रजीत सिंह, विनय सिंह ‘हिटलर’, अखिलेश सिंह, शुभम सिंह, पवन सिंह, अमितेश सिंह बाबू सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page