वाराणसी
महापौर अशोक तिवारी के नाम पर बना फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट
वाराणसी के मेयर अशोक तिवारी के नाम पर एक फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाने का मामला सामने आया है। साइबर अपराधियों ने इंस्टाग्राम पर उनके नाम और तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए एक फर्जी अकाउंट बनाया है। इस अकाउंट के जरिए लोगों को मैसेज भेजकर पैसे की मांग की जा रही है।
महापौर अशोक तिवारी ने इस घटना की जानकारी अपने फेसबुक पेज के माध्यम से साझा की। उन्होंने अपने फॉलोवर्स को सतर्क करते हुए कहा कि उनके नाम से किसी भी प्रकार का भुगतान न करें और किसी को अपना GPay या PhonePay नंबर न दें।
घटना का खुलासा तब हुआ जब उनके एक मित्र ने फोन पर उनसे पूछा कि उन्हें पैसे की जरूरत क्यों है। जब महापौर ने पूछा कि ऐसा क्यों पूछा जा रहा है, तो उनके मित्र ने बताया कि उनके नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट से मैसेज आया है। इसी प्रकार, अन्य परिचितों को भी इस फर्जी अकाउंट से संदेश प्राप्त हुए।
महापौर ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है ताकि साइबर अपराधियों को पकड़ा जा सके। इसके अलावा, उनकी पोस्ट पर कई लोगों ने मजाक में लिखा कि उन्होंने तो पैसे दे दिए हैं।